¡Sorpréndeme!

बाहुबली आनंद मोहन सिंह की पत्नी लवली आनंद ने किया राष्ट्रीय जनता दल ज्वॉइन | Lovely Anand RJD

2020-09-29 3 Dailymotion

Bihar Elections: बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह (Anand Mohan singh) की पत्नी लवली आनंद (Lovely Anand) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ज्वॉइन कर लिया। लवली कहती हैं कि नीतिश कुमार (Nitish Kumar) से उन्हें धोखा मिला और अब वो पूरे तन-मन-धन से आरजेडी की हो गई हैं। 2015 में नीतिश के लिए चुनाव प्रचार करने वाली लवली आनंद को देखने सुनने के लिए कभी भारी भीड़ उमड़ती थी...लेकिन चुनावों में लगातार मिली हार ने ये साबित कर दिया कि बिहार का मतदाता उन्हें डॉन की डमी से ज्यादा कुछ नहीं मानता...


#BiharElection #LovelyAnand #RJD #Chunav2020